आम चुनाव से ठीक पहले तीसरा मोर्चा क्या बना , बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के मन में प्रधानमंत्री बनने की उम्मीदें एक बार फिर जवां हो गई हैं। खबर है कि मायावती मोर्चा के नेताओं को अपनी इस ख्वाहिश के बारे में बता भी चुकी हैं। माया का कहना है कि वह मोर्चा में तभी शामिल होंगी , जब उन्हें पीएम कैंडिडेट के तौर पर पेश किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने बाकायदा डेडलाइन भी तय कर दी है। गौरतलब है कि कर्नाटक के तुमकुर में एक रैली में तीसरे मोर्चे के गठन की औपचारिक घोषणा की गई थी। बीएसपी की तरफ से इसमें सतीश मिश्रा ने शिरकत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिश्रा ने मायावती की इस इच्छा के बारे में थर्ड फ्रंट के नेताओं को बताया। मायावती ने इसके लिए डेडलाइन तय कर दी है। मायावती 15 मार्च को कांशीराम के जन्मदिन पर एक पार्टी देने जा रही हैं। इसमें थर्ड फ्रंड के नेताओं को न्योता दिया गया है। मायावती चाहती हैं कि इस मौके पर पीएम पद का मामला सुलझा लिया जाए। गौरतलब है कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और पूर्व प्रधानमंत्री एच । डी । देवेगौड़ा पीएम पद की दौड़ से पहले ही हट चुके हैं।
No comments:
Post a Comment