Monday, March 9, 2009

लोगों को मिले आश्वासन-राजद

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास यात्रा के दौरान उन्हें जितने लोगों से शिकायतों के आवेदन मिले उनका अभी तक कोई अता- पता नहीं है और जनता आशा भरी निगाहों से सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रही है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्याम रजक और प्रांतीय महासचिव निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी विकास यात्रा के क्रम में लोगों से मिलकर शिकायतों से संबंधित आवेदन लेकर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि इससे ऎसा प्रतीत होने लगा था कि तीन वर्ष में न सही अब विकास की लहर चलेगी तथा सरकार की ओर से इसी तरह की घोषणाएं भी की गर्ई। रजक और यादव ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद मधुबनी जिले की निवासी मनटूटिया देवी पिछले दो माह से राजधानी में रह रही है और आशा भरी निगाह से सरकार की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह सैकडों गरीबों और निरीह लोगों की आंखे आश्वासन के भरोसे पथरा गई हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों की गाढी कमाई के करोडों रूपए इस यात्रा में खर्च किए गए लेकिन आमजन को फायदे के स्थान पर नुकसान ही हुआ। राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्याम रजक ने सोमवार को दावा किया कि संप्रग के घटक दलों के बीच समझौता होना तय है और लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल की प्रक्रिया जारी है। रजक ने यहां दूरभाष पर बताया कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को संसदीय बोर्ड ने इसके लिए अधिकृत कर दिया है।

No comments: