Monday, March 9, 2009

अतीक अहमद अपना दल का प्रत्याशी

उत्तरप्रदेश के फूलपुर से बाहुबली सांसद अतीक अहमद को अपना दल ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनेलाल पटेल ने सोमवार को इलाहाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन ने यह ऎलान किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित अतीक अपना दल में शामिल हो चुके हैं और प्रतापगढ संसदीय सीट से वे आगामी लोकसभा का चुनाव लडेंगे। पटेल ने कहा कि अतीक अपना दल के समर्पित नेता रह चुके हैं। यह उनकी घर वापसी है। अतीक को फूलपुर के बजाय प्रतापगढ से चुनाव लडाने के सवाल पर पटेल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। प्रतापगढ में कुर्मी जाति के मतदाताओं की काफी तादाद है और कुर्मी मतदाताओं पर पटेल का खासा प्रभाव है। अलबत्ता पटेल के प्रभाव से कुर्मी और अतीक के प्रभाव से मुस्लिम वोट मिल गए तो अपना दल यह सीट जीत सकता है। माना जा रहा है कि इसी समीकरण के मद्देनजर पटेल ने अतीक को फूलपुर की बजाए प्रतापगढ सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। परमाणु करार के मुद्दे पर सपा से बगावत कर बसपा का साथ देते हुए अतीक ने लोकसभा में विश्वास मत के दौरान संप्रग सरकार के खिलाफ वोट दिया था। अतीक वर्तमान में राजू पाल की हत्या के आरोप में ललितपुर की जेल में बंद हैं।

No comments: