Monday, March 9, 2009

चुनाव प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी यूटोपियो और फ्रंक सिमोस-टैग कम्पनियों को दी

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संगठन के साथ प्रचार तंत्र की मजबूती में जुट गई है। भाजपा की रीति-नीति और सिद्धांत के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी यूटोपियो और फ्रंक सिमोस-टैग नामक कम्पनियों को दी गई है। ये कम्पनियां एफएम रेडियो एवं एसएमएस के जरिए लोगों को भाजपा के लिए लुभाएंगी। उधर संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने के लिहाज से स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक सदस्य मुरलीधर राव की भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के राजनीतिक सलाहकार के रूप में नियुक्ति के साथ सुधांशु मित्तल को पूर्वोत्तर का सह प्रभारी बनाना रूठों को मनाने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।भाजपा इस बार चुनाव प्रचार में किसी से पीछे नहीं रहना चाहती। वह हर उस तरीके को लेकर चलेगी जिससे लोगों को प्रभावित किया जा सके। इसके लिए पार्टी ने दो कम्पनियों को चुना है। ये कम्पनियां रेडियो और मोबाइल के लिए उम्दा प्रचार सामग्री तैयार करेंगी। भाजपा इस बार युवाओं को खासतौर पर लक्ष्य करके चल रही है। लालकृष्ण आडवाणी का इंटरनेट के माध्यम से युवाओं से सीधा सम्पर्क बनाने की प्रक्रिया अपनाने के बाद पार्टी अब मोबाइल के जरिए उन्हें रिझाने की कोशिश करेगी।सूत्रों के अनुसार कई कम्पनियों का प्रजेंटेशन देखने के बाद जिन दो कम्पनियों को हरी झंडी दी गई है उनकी थीम सीधे युवाओं को लक्ष्य करने वाली है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही एफएम रेडियो पर पार्टी के लोकलुभावन गानों के साथ पार्टी के साथ जुडने के लिए प्रेरित करने वाले एसएमएस शुरू हो जाएंगे। भाजपा ने सोमवार को संगठन स्तर पर दो नियुक्तियों की घोषणा की। पहली भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के राजनीतिक सलाहकार के रूप में मुरलीधर राव की है। पिछले दिनों उन्हें संघ से पार्टी में लाया गया था। हालांकि यह नियुक्ति काफी पहले हो जानी चाहिए, लेकिन किन्हीं कारणों से रूकी हुई थी। उधर पार्टी में वनवास भोग रहे प्रमोद महाजन के सलाहकार सुधांशु मित्तल को भी पार्टी ने जिम्मेदारी देकर साफ कर दिया है कि जीत के लिए भाजपा असंतुष्टों की संख्या कम करने में जुट गई है। सुधांशु को पूर्वोत्तर राज्यों के सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वह एसएस अहलुवालिया का सहयोग करेंगे।

No comments: