Monday, March 9, 2009

यहां" से ज्यादा असंतोष "वहां"

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव के कई उम्मीदवारों के विरोध से इनकार करते हुए कहा कि हमारी पार्टी से ज्यादा विरोध दूसरी पार्टी में है। उनका इशारा कांग्रेस की तरफ था। जयपुर के सांसद गिरधारी लाल भार्गव के अंतिम संस्कार में सोमवार को शामिल होने आए राजनाथ सांगानेर हवाईअड्डा तथा चांदपोल श्मशान घाट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि राजस्थान की पहली सूची से ही पार्टी में असंतोष सामने आ गया है, क्या गलत टिकट बांटे गए! जवाब में उन्होंने इससे इनकार कर दिया और कांग्रेस का नाम लिए बिना आरोप जडा कि दूसरी पार्टी में हमसे ज्यादा असंतोष है। क्या अब जयपुर से भार्गव के परिवार के किसी सदस्य को टिकट देने का विचार है! इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि अंत्येष्टि का यह समय इस तरह की बात करने के लिए उपयुक्त नहीं है। बीजू जनता दल अलग हो गया, क्या राजग का कुनबा छोटा होता जा रहा है! इस सवाल पर वे बोले, बीजू जनता दल के बाहर होने से कोई फर्क नहीं पडेगा। राष्ट्रीय लोकदल, इनेलो और असम गण परिषद एनडीए से जुडे भी हैं।

No comments: