एनसीपी कांग्रेस से राष्ट्रीय स्तर पर समझौता चाह रही है, जबकि कांग्रेस वर्किन्ग कमिटी पहले ही तय कर चुकी है कि क्षेत्रीय दलों के साथ उसका समझौता वहीं होगा जहां उनका प्रभाव है। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजय निरुपम ने कहा है कि पार्टी अपने हितों का ध्यान रखने के साथ-साथ एनसीपी से गठबंधन बचाने का हरसंभव प्रयास करेगी। एनसीपी अध्यक्ष और केंद्रीय कृषि शरद पवार ने हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में से कांग्रेस को उनकी पार्टी को 24 सीटें देनी होंगी। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के बरहामपुर में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के साथ गठजोड़ को लेकर आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ की गई चर्चा के अहम बिंदुओं को सोनिया गांधी के पास भेजा जाना है। रविवार रात को कांग्रेस और तृणमूल राज्य में चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए राजी हो गए थे। यूपीए के प्रमुख घटकों में कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, एलजेपी, डीएमके, पीएमके, जेएमएम, नैशनल कॉन्फ्रेंस, केरल का मुस्लिम लीग शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment