लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पर यूपीए के अपने सहयोगी दलों के साथ जल्दी चुनावी समझौता करने का दबाव बढ़ गया है। खासतौर पर एसपी और एनसीपी समझौता जल्दी करने का दबाव तो बना ही रही हैं, ज्यादा सीटों की मांग पर भी अड़ी हैं। एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को नई दिल्ली में कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन इस बात पर टिका है कि कांग्रेस क्या फैसला करती है। मैं नहीं बता सकता कि कांग्रेस कितनी सीट चाहती है और हम कितनी देंगे। हम जल्द से जल्द इस गठजोड़ को फाइनल करने की कोशिश में हैं। इससे पहले उन्होंने मित्रसेन यादव को फैजाबाद से पार्टी कैंडिडेट घोषित कर दिया। इसी के साथ पार्टी यूपी की 80 में से 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। कैंडिडेट घोषित करने की इस कोशिश को कांग्रेस पर जल्दी फैसला करने के लिए बनाए गए दबाव की तरह देखा जा रहा है। वैसे इस कदम से दोनों दलों के बीच जारी वार्ता के नतीजे पर असर पड़ सकता है। यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा ने एसपी से समझौता जल्दी होने की उम्मीद जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी का भी कहना है कि कुछ दिनों में सहयोगी दलों के साथ समझौते की घोषणा कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment