Tuesday, March 3, 2009

शरद पवार से मुलाकात की राहुल ने

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी बिना पूर्व कार्यक्रम के मंगलवार को यहां पहुंचे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राहुल गांधी सीधे पुणे से करीब 25 किलोमीटर दूर मंजरी पहुंचे और वसंतदादा चीनी संस्थान में पवार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। गौरतलब है कि कांग्रेस पर दबाव बढ़ाते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने आम चुनावों में महाराष्ट्र में पार्टी के लिए 50 फीसदी सीटों की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस को यूपीए के अपने सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव पूर्व गठबंधन बनाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो एनसीपी किसी दूसरे विकल्प पर सोच सकती है।

No comments: