Friday, March 13, 2009

फिल्मी हस्तियों पर कम ही भरोसा कर रही है भाजपा

भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए फिल्मी हस्तियों पर कम ही भरोसा कर रही है। पार्टी ने पीएम इन वेटिंग आडवाणी व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ को ही अपना स्टार प्रचारक माना है। भाजपा महासचिव मुख्तार अब्बास नकवी ने दूरभाष पर बताया कि आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष सिंह लोकसभा के आगामी चुनाव में स्टार प्रचारक होंगे और उनकी मौजूदगी से प्रत्याशियों की जीत को और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो चुनाव अभियान की शुरूआत तो पहले ही हो गई थी लेकिन आगामी18 मार्च से प्रचार की जोरदार शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रचार वाराणसी से शुरू होगा जहां पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा के लिए 2004 में हुए चुनाव में पार्टी ने प्रचार के लिए बडी संख्या में फिल्म और टेलीविजन से जुडे लोगों को मैदान में उतारा था, लेकिन इस बार ऎसा नहीं होने जा रहा है। लोकसभा के आगामी चुनाव में इनकी संख्या कम होगी। नकवी ने कहा कि इस बार के चुनाव प्रचार में उन्ही फिल्म और टेलीविजन स्टार को शामिल किया जाएगा जो पार्टी के सदस्य, सांसद या पदाधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सांसद हेमा मालिनी और पूर्व क्रिकेट खिलाडी तथा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के लिये कई क्षेत्रों से प्रचार के लिए मांग है। हालांकि पार्टी इस बारे में बाद में फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों के अलावा विनोद खन्ना, धर्मेन्द्र, स्मृति ईरानी पूर्व में भी लोकसभा का चुनाव लड चुके हैं और इनमें दो तो जीते भी हैं। दोनों इस बार भी प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव की तरह प्रचार भी चरणबद्ध तरीके से चलेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव पहले चरण में16 अप्रैल हो होने हैं इसलिए राज्य में प्रचार भी उसी हिस्से में ज्यादा चलेगा। प्रचार के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा की पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह गाजियाबाद सीट से प्रत्याशी हैं और वहां चौथे चरण में 7 अप्रैल को मतदान होना है। इसलिए वे चौथा चरण शुरू होने के पहले अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए उपलब्ध रहेंगे।

No comments: