Friday, March 13, 2009

भाजपा नेता गिरफ्तार, रिहा

आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों से घिरे सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने गुरूवार शाम चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब भेज दिया। इसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है। घटना से जुडे एक अन्य प्रकरण में गुरूवार को सिवनी में भाजपा के एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया गया। बिसेन ने बताया कि उन्होंने आयोग को दिल्ली अपना जवाब फैक्स से पहुंचा दिया है। कलेक्टर सिवनी के माध्यम से का नोटिस उन्हें 11 मार्च को दोपहर में मिला था। उस दिन होली की छुट्टी थी, इसलिए जवाब तैयार नहीं हो सका। उन्होंने अपने विधि विशेषज्ञों से कानूनी सलाह लेने के बाद जवाब भिजवाया है। आयोग ने बिसेन को यह नोटिस चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान पत्रकारों, कार्यकर्ताओं को उपहार में घडियां बांटने के मामले में दिया था। मामले में बिसेन के खिलाफ प्रलोभन और रिश्वत देने का मुकदमा भी सिवनी के बनडोल थाने में दर्ज है। इसी थाने में पत्रकार राजेश स्थापक की शिकायत पर दर्ज धमकी देने के मुकदमे में पुलिस ने गुरूवार को स्थानीय भाजपा नेता राधेश्याम देशमुख को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। घडी नहीं, गुलाल दियाबिसेन ने चुनाव आयोग को भेजे जवाब में कहा है कि उन्होंने घडियां नहीं बांटी। समारोह के दौरान बांटे गए पैकेटों में गुलाल था।

No comments: