Tuesday, March 3, 2009

आचार संहिता का असर रक्षा कार्यक्रमों पर पडा

देश में आम चुनाव की घोषणा के तुरन्त बाद लागू हुई आचार संहिता का असर देश के कई रक्षा कार्यक्रमों पर पडा है। आने वाले कई महीनों में अनेक रक्षा कार्यक्रमों को अगली सरकार का इंतजार करना होगा। इनमें देश की सबसे गोपनीय परियोजना परमाणु पनडुब्बी को समुद्री में उतारे जाने का कार्यक्रम भी है। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी पहले ही कह चुके हैं कि यह परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है। अब से मई तक इंतजार करना होगा। चुनाव की घोषणा को भांपते हुए रक्षा मंत्रालय ने देश के अपने विमानवाहक पोत का निर्माण कार्य शुरू करने के कार्यक्रम को 28 फरवरी को ही कोच्चि में सम्पन्न कर लिया। एक अन्य घटनाक्रम में मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रक्षामंत्री को वर्ष 2008 के लिए सशस्त्र सेनाओं के सर्वश्रेष्ठ कमान अस्पताल की ट्राफी प्रदान करनी थी लेकिन ऎन मौके पर मीडिया को यह कार्यक्रम रद्द करने की सूचना दे दी गई। अलबत्ता कार्यक्रम मीडिया की गैर मौजूदगी में हुआ। रक्षा सूत्रों ने कहा कि एंटनी मीडिया को इसमें बुलाने के लिए तैयार नहीं हुए

No comments: