Friday, March 13, 2009

ममता को टक्कर देंगी ज्योत्सना

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शुक्रवार को आठ राज्यों के 59 उम्मीदवारों की सूची और घोषित कर दी। पश्चिम बंगाल-24, मप्र-8, केरल-5, उडीसा-7, आंध्र प्रदेश के लोकसभा की 8 तथा विधानसभा की 43, हरियाणा-5, पंजाब-1, सिक्किम-1 तथा झारखंड एवं जम्मू-कश्मीर उपचुनाव की एक-एक सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। इस बार तृणमूल नेता ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने ज्योत्सना बनर्जी को मैदान में उतारा है। इसके अलावा दमदम से पूर्व मंत्री तपन सिकदर को टिकट देकर लेफ्ट को चुनौती देने की कोशिश की है। आंध्र प्रदेश की सिकंदराबाद सीट से पूर्व मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को उतार कर पार्टी ने लडाई त्रिकोणीय करने की कोशिश की है। उधर बिहार में भाजपा-जद (यू) के बीच चल रही कशमकश खत्म हो गई। वहां समझौते के तहत भाजपा 15 पर और जद (यू) 25 सीटों पर चुनाव लडेगी। केरल में भाजपा के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। वहां से पार्टी ने पांच प्रत्याशी उतारे हैं जो संघ के दमखम पर चुनाव लडेंगे। उडीसा में बीजू जनता दल से गठबंधन टूटने के बाद पार्टी अपने सात प्रत्याशी उतार कर अपने पुराने सहयोगी के सामने चुनौती बनकर खडी हो गई है। उडीसा में भाजपा से उन सीटों को लक्ष्य किया है जहां वह खुद को मजबूत मानती है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा चुनाव में लक्ष्मणानंद की हत्या और इसाइयों के खिलाफ छेडे गए अभियान को गरमा कर बीजू जनता दल के लिए मुश्किल खडी करने की तैयारी में है। आंध्र प्रदेश में भाजपा खास ध्यान दे रही है। वहां कांग्रेस, टीडीपी, टीआरएस से मुकाबले को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन किया गया है। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बंडारू दंतात्रेय को सिकंदराबाद सीट से उतारा गया है। बिहार पर फंसी पेंच शुक्रवार को निकल गई। दोनों दलों के बीच सीटों का तालमेल हो गया। हालांकि किस सीट से कौन लडेगा इसका खुलासा अभी नहीं किया गया, लेकिन भाजपा महासचिव अरूण जेटली ने दोनों दलों के बीच सीटों का समझौता हो जाने की जानकारी दी। पश्चिम बंगाल में भाजपा इस बार मन लगाकर चुनाव लड रही है। वामपंथी गढ में सेंध लगाने के लिए ममता बनर्जी और कांग्रेस के हाथ मिलाने के बाद बदले समीकरण को ध्यान में रखकर प्रत्याशी उतारे गए हैं। ममता को घेरने के लिए भाजपा ने ज्योत्सना बनर्जी को तथा लेफ्ट को मात देने के लिए पूर्व मंत्री तपन सिकदर पर दांव खेला है। भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल में काफी सोच समझकर 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। बहरामपुर से विद्युत कुमार हलधर, मुर्शीदाबाद से निर्मल शाह, रानागढ से सुकल्यन राय, बैनगांन से के.पी. मजूमदार, जोनागढ से निरोद हलधर, मथुरापुर से विनय कुमार विश्वास, डायमंड हरवर से अभिजीत दास, जाधवपुर से संतोष भट्टाचार्य, हुगली से डा. चुन्नीलाल चक्रवर्ती, आरामबाग से मुरारी बेरा, घटल से मोतीलाल, पुरूलिया से सायंतन बोस, मिदिनापुर से प्रदीप पटनायक, विष्णुपुर से जयंत मंडल, बर्धवान से सैयद अली अफजल चांद, आंसोल से सूर्या राय, बोलपुर से अर्जुन शाह, वीरभूमि से तपस मुखर्जी, होशियारपुर से सोम प्रकाश,रानीगंज से गोपेश चंद्र सरकार, उत्तर मालदा से अमलेन, मालदा दक्षिण से दीपक चौधरी, जांजीपुर से देवाशीष चंद्र मजूमदार को उतारा गया है।

No comments: