सिलवासा नगरपालिका ने आगामी लोकसभा में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड रहे नटूभाई पटेल की आवासीय ईमारत में स्थित वाणिज्यिक कार्यालय को सील कर दिया है। पालिका के मुख्य अघिकारी सुरेश बी.पटेल की अगुवाई में मारी गई सील के बाद नटूभाई पटेल को कार्यालय के उपयोग से रोक दिया गया है। सिलवासा नगरपालिका ने अवैध निर्माण बताकर यह कार्यवाही की है। इसके साथ किलवणी नाका स्थित एक तिमंजिला इमारत को भी अवैध बताते हुए सील किया गया है। नटूभाई पटेल कांग्रेस की टिकट पर नगरपालिका में पार्षद बने थे, लेकिन थोडे दिनों बाद कांग्रेस से मतभेद हो जाने के कारण उन्होंने भाजपा ग्रहण कर ली। भाजपा ने 30 अप्रेल हो होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए दानह से नटूभाई पटेल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। नगरपालिका ने 6 माह पूर्व अध्यादेश जारी करके नटूभाई पटेल के कार्यालय को अवैध करार दिया था। उसके बाद नगरपालिका की उक्त कार्यवाही के विरूद्ध नटूभाई पटेल ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद पटेल का कार्यालय सील किया गया है।
No comments:
Post a Comment