आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात राज्य के भाजपा में साढे छह सौ से ज्यादा टिकट के दावेदार हैं। पार्टी की ओर से चुनाव लडने के लिए कई मंत्री व पूर्व मंत्रियों ने भी इच्छा जताई है। यह तथ्य पिछले तीन दिन तक चली पार्टी की प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान सामने आए। पार्टी के प्रदेश सह प्रवक्ता विजय रूपाणी ने कहा कि इस बार राज्य में लोकसभा का चुनावी माहोल भाजपा के पक्ष में होने का दावा करते हुए कहा कि आमतौर पर लोकसभा चुनाव लडने के लिए ज्यादा लोग आगे नहीं आते थे,किन्तु इस बार साढे छह सौ से ज्यादा ने अपनी उम्मीदवारी की पेशकश की है। इस औसत से प्रत्येक सीट पर 20 से 25 जने चुनाव लडने के दावेदार हैं। रूपाणी ने कहा कि राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से गांधीनगर की सीट के लिए आडवाणी के चयन की घोषणी पार्टी के केन्द्रीय स्तर से ही कर दी गई थी। इससे पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने पिछले सप्ताह सिर्फ 25 सीटों के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए प्रदेश स्तर के नेताओ में से निर्धारित 75 निरीक्षकों ने उन्हें सौंपे गए क्षेत्रों में जाकर प्रत्येक क्षेत्र में ढाई सौ से तीन सौ लोगों-कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ बातचीत की और योग्य उम्मीदवार के बारे में उनका विचार जाना। चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन लिए जिन्हें शनि, रवि व मंगलवार को आयोजित संसदीय बोर्ड की बैठक में समिति को सौंपा गया था। प्रदेश अध्यक्ष पुरूषोत्तम रूपाला, मुख्यमंत्री नरेन्द्रमोदी व अन्य पदाधिकारियों ने शहर के उमिया पार्टी प्लाट में पिछले तीन दिनों तक चली बैठक में पार्टी के आठ हजार से ज्यादा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के सुझाव सुने। निरीक्षकों की ओर से सौंपी गई उम्मीदवारों की सूची को भी एकत्र किया, जिसपर आगामी दो तीन दिनों में छंटनी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रूपाणी ने कहा कि आगामी दो तीन दिनों में पार्टी की चुनाव समिति प्रत्येक सीट से आए उम्मीदवारों में से दो-तीन नामों का चयन करेगी। उसके बाद आगामी सप्ताह में रूपाला, मोदी व महासचिव भीखू भाई दलसाणी संक्षिप्त सूची लेकर दिल्ली जाएंगे, जहां पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व ही प्रत्येक सीट के लिए उम्मीदवारों के चयन पर अन्तिम निर्णय लेगा। रूपाणी ने दावा किया कि पिछले लोकसभा चुनाव में 26 में से 21 सीटों पर भाजपा की स्थिति काफी अच्छी थी। इस बार भी पार्टी अपनी मौजूदा स्थिति बरकार रखने के साथ ही और ज्यादा सीटें हासिल करेगी।
No comments:
Post a Comment