Thursday, March 5, 2009

"शिव व तेजस्विनी दें स्पष्टीकरण"

चुनावी मौसम में अंतर्कलह से जूझ रही प्रदेश कांग्रेस के दो नेताओं के आपसी आरोप-प्रत्यारोप पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जवाब तलब किया है। कनकपुर की मौजूदा सांसद तेजस्विनी रमेश गौडा ने कहा था कि भाजपा के ऑपरेशन कमल को कार्यकारी अध्यक्ष डीके शिवकुमार से परोछ प्रोत्साहन मिल रहा है। क्योंकि शिवकुमार पार्टी द्वारा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की प्रताडना से लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। शिवकुमार उनका टिकट भाई को दिलाना चाहते हैं। इस पर शिवकुमार ने कहा था कि तेजस्विनी का मानसिक संतुलन बिगड चुका है और उन्हें इलाज कराना चाहिए। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आरवी देशपांडे ने भी दोनों को यह कहकर डांटा था कि घर की बातें बैठकर सुलझा लेनी चाहिए न कि यह बातें मीडिया में जानी चाहिए। इसके बाद मामला दिल्ली तक पहुंचने पर सोनिया गांधी ने शिवकुमार व तेजस्विनी को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है कि चुनाव सिर पर हैं इसलिए इस तरह की हरकत या बयानबाजी बिलकुल न करें। सोनिया ने फिलहाल दिल्ली में मौजूद नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को यह मामला सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

No comments: