Friday, March 6, 2009

समाजवादी पार्टी से नाखुश है मुस्लिम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को भाजपा छोडकर उनके साथ दोस्ती करने वाले कल्याण सिंह के मामले में ठोस मुस्लिम समर्थन नहीं मिल पा रहा है। मुलायम सिंह ने बुधवार को देवबंद स्थित दारूलउलूम पहुंचकर कल्याण से दोस्ती के मामले में मौलानाओं से समर्थन मांगा था, लेकिन यह साफ कर दिया है कि मुलायम को इस मामले में कोई समर्थन नहीं दिया गया है। मौलानाओं ने यह भी स्पष्ट किया है कि दारूलउलूम इस्लामी तालीमी संस्था और सियासत से उसका कुछ भी लेना-देना नहीं है। कल्याण से दोस्ती के मामले में प्रदेश का आम मुस्लिम समाजवादी पार्टी से नाखुश है। पार्टी के ही मो. आजम खां समेत तीन मुस्लिम नेताओं ने इस पर असंतोष व्यक्त किया है। मुलायम को इस बात का अहसास है कि कल्याण सिंह से दोस्ती के चलते मुस्लिम उनके खिलाफ नहीं नाखुश तो हैं ही। इसलिए वे मुस्लिम मौलानाओं से समर्थन पाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इससे अलावा हाल में भदोही विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत को लेकर भी यह प्रचार किया जा रहा है कि इससे साबित हुआ है कि मुस्लिम कल्याण से दोस्ती के कारण सपा से नाराज नहीं है। यदि ऎसा होता तो पार्टी को इस उपचुनाव में जीत नहीं मिलती, क्योंकि यह मुस्लिम बाहुल्य वाला क्षेत्र है। लेकिन समाजवादी पार्टी की दलील को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। इसके जवाब में मुस्लिम समुदाय के लोग कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी को बसपा सरकार के प्रति नाराजी के कारण उपचुनाव में सफलता मिली है।

No comments: