Wednesday, March 4, 2009

अन्नाद्रमुक को समर्थन जारी : आईएनएल

इंडियन नेशनल लीग की बुधवार को हुई बैठक में अन्नाद्रमुक को समर्थन जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बारे में जारी विज्ञप्ति में राज्य इकाई के अध्यक्ष एस.जे. इनायतुल्ला ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया। इंडियन नेशनल लीग एवं अन्नाद्रमुक का गठबंधन आने वाले लोकसभा चुनावों में भी जारी रहेगा और सफलता प्राप्त करेगा इसके लिए सभी को जोरशोर से तैयारिया करनी होगी। पार्टी द्वारा चुनावों में दो सीटों पर उम्मीदवार खडे किए जाएंगे जिन पर साथी दलों के साथ मिलकर सफलता प्राप्त की जाएगी। साथ ही तिरूमंगलम चुनावों की तरह धन का उपयोग चुनावों में नही हो इसका भी खयाल रखा जाएगा। जरूरत पडी तो चुनाव आयोग को भी सूचित किया जाएगा। विज्ञप्ति में बताया गया कि कानून व आचार सहिता आदि का विशेषतौर पर कार्यकर्ताओं द्वारा ध्यान रखा जाएगा। केन्द्र और राज्य सरकार पर आदिवासियों, पिछडी जनजातियों एवं मुस्लिमो, ईसाईयों को शिक्षा, रोजगार, लोकसभा, विधानसभा में आबादी के अनुसार केन्द्र में 15 प्रतिशत एवं राज्य में 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए आयुक्त की नियुक्ति कर 6 महिने में आदेश जारी करने के लिए दबाव बनाया जाएगा। लोकसभा चुनावों के लिए चार मंडलों का गठन कर संयोजकों की नियुक्ति की गई है। बैठक में कहा गया कि एमटीसी कम किराये की बसें घटाकर एम सेवा की ज्यादा किराए वाली बसे चला रहा है जिससे गरीब जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है। सरकार द्वारा कम किराए की बसों की संख्या कम करने का पार्टी विरोध करती है। श्रीलंका में निर्दोष तमिलों की हो रही हत्याएं रोककर युद्धविराम की मांग भी पार्टी करती है। बैठक में मांग की गई कि राज्य में शराब के कारण युवा एवं गरीब लोग अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं जिस कारण सरकार को राज्य में शराब पर पाबंदी लगा देनी चाहिए।

No comments: