Monday, May 4, 2009

किसान हूं, किसान की बात करूंगा

राजसमंद। जैसे ही सभा स्थल आया, कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत ने इंतजार में खडे लोगों से हाथ जोड दिल्ली की पंचायत में भिजवाने की अपील करने लगे। मारवाडी में यह बताने से नहीं चूके कि किसान और पशुपालक हूं। संसद में किसानों की बात रखूंगा। कांग्रेस किसानों और मजदूरों की पार्टी है, इसीलिए पार्टी ने किसान को जनता की सेवा का मौका दिया है।यह नजारा था रविवार को कुंभलगढ विधानसभा क्षेत्र के घोला की ओड गांव का, जहां शेखावत की चुनावी सभा थी। शेखावत के आते ही एक मकान के चबूतरे पर जाजम बिछाई गई। पुरूष जाजम पर बैठ गए और महिलाओं ने पास ही बनी सीढियों पर अपने लिए जगह बना ली। बच्चों ने टोपियां और पर्चो लेकर खडे व्यक्ति को घेर लिया। सभा में शेखावत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जहां किसानों का कर्जा माफ किया, वहीं मजदूरों के लिए नरेगा शुरू कराया। तभी पीछे बैठी नवली ने पेयजल समस्या बताई। जाजम पर बैठे आदमी ने उसकी बात को आगे बढाया। इस पर शेखावत ने क्षेत्र में बांध बनाने या किसी नदी का पानी यहां पहुंचा कर समाधान का आश्वासन दिया। नवली बोली कि बावडी पर ट्यूबवैल लगवा दो। तभी रूप सिंह बोले स्कूल के पास वाली टंकी से पानी लाओ।80 फीसदी तो दिलाओशेखावत ने कुछ दिन पहले ही पार्टी से जुडे सोहनसिंह से पूछा कितने वोट दिलाओगेक् वह बोला 60 फीसदी तो अपने ही हैं। शेखावत ने कहा कि जोश के साथ काम में जुट जाओ। क्षेत्र से कम से कम 80 फीसदी वोट तो दिलाओ। पास में खडे अन्य लोग बोल पडे कि कोई कसर नहीं छोडेंगे। इस पर शेखावत ने खिलखिलाते हुए सबसेहाथ मिलाया। झट पोंचो चोरा मेंसुंखार पहुंचने पर पता चला कि चुनावी रथ की बैट्री खराब होने से माइक बंद हो गया। इस पर शेखावत की गाडी में लगा कॉर्ड लेस माइक शुरू किया गया, जिस पर एक नेता ने आवाज लगाई कि सब झट पोंचो चोरा पर, आपाणा गोपाल सिंहजी आई ग्या है। कई महिलाएं सभा स्थल पर पहुंच गई। अभी तो मैं जवान हूंसभा स्थल का चबूतरा ऊंचा था। किसी ने चढाने के लिए हाथ बढाया तो शेखावत यह कहते हुए चबूतरे पर चढ गए कि अभी तो मैं जवान हूं। स्थानीय नेता शेखावत को माइक थमाते हुए बोले कि फूल वाला 78 साल का है। तोपदडा की भंवरी प्रजापत और जानूबाई ने नरेगा में 28 से 45 रूपए मजदूरी मिलने की शिकायत की तो शेखावत बोले, सरकार बनी तो कम से कम 100 रूपए मिलेंगे। दिन भी 150 करेंगे सो अलग। सात बजे वोट देर ही आगे जाई जो।

No comments: