राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। प्रारंभिक रूझानों में कांग्रेस को बढत मिलती नजर आ रही है। राजस्थान के अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट तीसरे दौर की मतगणना के बाद भाजपा की किरण माहेश्वरी से 8 हजार 350 मतों से आगे हैं। वहीं, बांसवाडा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ताराचंद भगौरा को 2445 मतों की बढत मिली हुई है। प्रदेश के पाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार बद्रीराम जाखड 1126 मतों से आगे चल रहे हैं। इसके साथ ही जयपुर से महेश जोशी, कोटा से इज्यराज सिंह, टोंक-सवाईमाधोपुर से नमोनारायण मीणा अपने निकटतक प्रतिद्वंदी किरोडी सिंह बैंसला से , उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा, भरतपुर से रतन सिंह, धौलपुर करौली से खिलाडी राम बैरवा, भीलवाडा से सीपी जोशी, चित्तौडगढ से गिरिजा व्याज और बाडमेर से हरीश चौधरी को शुरूआती बढत मिल रही है।
1 comment:
पहले विधान सभा चुनाव परिणाम और अब ये लोक सभा चुनाव परिणाम: भाजपा में कहीं तो कुछ गड़बड़ है.
Post a Comment