Wednesday, May 6, 2009

अगरबत्ती व तस्वीर बनाएगी "तकदीर

जालोर संसदीय क्षेत्र में सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अगरबती व तस्वीर प्रत्याशी की भाग्य विधाता बनकर उसकी तकदीर लिखेंगी।हम यहां पर किसी भगवान या अवतार की तस्वीर के आगे अगरबती कर जीत की कामना करने की बात नहीं कर रहे है। बात कर रहे जिले के रानीवाडा कलां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय के दाएं कमरे में मतदान करने के लिए आने वाली महिला मतदाताओं की।इस केन्द्र पर भाग संख्या 134 के नट कॉलोनी व क्षेत्र के अन्य मतदाता आते हैं। नट जाति में लोगों को अपने नाम किसी मशहूर शहर, देश, भाषा व अघिकारी के पद नाम से रखने का क्रेज है। ऎसे में यहां के एक ही जैसे नामों को लेकर कई बार मतदानकर्मी उलझन में पड जाते हंै। मद्रास, पाली, जैपर का वोट पडेगा रानीवाडा मेंइस मतदान केन्द्र पर मद्रास, पाली, जैपर, जैसलेमरी व ममोई भी अपने मताघिकार का प्रयोग करेगी। यहां कि महिला मतदाताओं में से कइयों के नाम शहरों के नाम से है। इनमें ममोई (मायानगरी मुम्बई) नाम का क्रेज ज्यादा है। यहां पर ममोई नाम की आठ, तस्वीर नाम की पांच, बाइसा नाम की छह व डिपटी नाम की तीन महिलाएं अपने मताघिकार का प्रयोग करेंगी। पटवारी व डिप्टी भी देंगे वोटइस मतदान केन्द्र पर इंगलिश, भारत, रूमाल, डिपटी, लखपति, पटवारी, जेमस, माखण, वारिश, सोकिन, धारिया, सकरेट, मंदी, उस्ताद, ऎलकार, अकलबत्ती, सावण, बत्तीसी, थाना, गणगौर व टीपरिया भी अपने मताघिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।

No comments: