Saturday, May 2, 2009

'भाषा पर लगाम लगाए वसुंधरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती वसुन्धरा राजे को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपीए की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ निम्न स्तरीय भाषा बोलने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वह राज परिवार से है, और कुछ भी बोल सकती है। उन्होंने श्रीमती राजे की निंदा करते हुए कहा है कि उनको अपनी भाषा पर लगाम लगानी चाहिये। गहलोत आज मारवाड़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सादड़ी (पाली) में कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़, कापरडा, पीपाड़शहर, भोपालगढ़ और ओसिया (जोधपुर) में श्रीमती चन्द्रेश कुमारी के समर्थन में आयोजित जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विगत दिन भोपालगढ़ और शेरगढ़ में आयोजित चुनावी सभाओं में श्रीमती सोनिया गांधी के लिये निम्न स्तरीय भाषा का उपयोग किया है। वह राज परिवार से है और कुछ भी बोल सकती है। उन्होंने सलाह दी कि वे अपनी भाषा पर लगाम लगाये। उन्होंने इसके लिये वसुन्धरा राजे की निंदा भी की। इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा दिल जानता है कि एनडीए शासनकाल के समय जब मैं खुद मुख्यमंत्री था, तब मुझे केन्द्र सरकार से कितनी परेशानी का सामना करना पड़ा था। राजस्थान के हिस्से की राशि लेने के लिये मेरे दिल्ली जाने पर भी पूर्व मुख्यमंत्री कहती रही कि मैं कटोरा लिये दिल्ली में भीख मांगता रहता हूं। मगर खुद मुख्यमंत्री रहते केन्द्र के पैसों के लिये अपना हक बताते हुए कहती है कि उनके बाप का पैसा नहीं है। यह स्थिति है उनकी भाषा की। अपने पद की गरिमा का भी उन्होंने कभी ध्यान नहीं रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी पिछले शासनकाल के समय बाड़मेर में अतिवृष्टि के हालात देखने जब दौरे पर आई तब भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका वहां विरोध करवाया गया था।


No comments: