Saturday, May 2, 2009

कांग्रेस राज में सब त्रस्त

प्रतिपक्ष की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस राज में हर वर्ग त्रस्त है। पेयजल, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सब क्षेत्रों में गहलोत सरकार विफल साबित हुई है। अजमेर जिले में केकडी के घंटाघर चौराहे व बिजयनगर के बापू बाजार में शनिवार शाम भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में राजे ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में नरेगा श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है। इस सरकार ने पचास हजार लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। परीक्षा के पर्चे आउट हो गए। महंगाई बेलगाम हो गई। राजे ने बार-बार भ्रष्टाचार का मुददा उठाए जाने पर गहलोत को आडे हाथों लेते हुए कहा कि पांच साल में गहलोत ने विधानसभा मे एक बार भी इस मुद्दे को नहीं उठाया, अब चुनाव आ गए हैं तो भ्रष्टाचार याद आ रहा है। सभा में राजे ने अपनी सरकार की उपलब्घियां गिनाते हुए कहा कि पांच साल में उन्होंने जितने विकास कार्य करवाए कांग्रेस के चालीस साल के शासन मे नहीं हुए। जो ताप बिजलीघर भाजपा शासन मे एक दिन के लिए बन्द नहीं हुए, घटिया कोयला आपूर्ति के कारण मात्र तीन माह में आठ बार बन्द हो गए। । सभा को पूर्व जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट, भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतडा, जिला प्रमुख सरिता गैना आदि ने भी संबोधित किया।

No comments: