राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव समन्वय समिति के संयोजक सुशील शर्मा ने उदयपुर से विधायक एवं पूर्व मंत्री गुलाब चन्द कटारिया पर कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है।शर्मा ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि कटारिया ने उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महावीर भगौरा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ अमर्यादित तथा असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि कटारिया के खिलाफ कार्रवाई की जाये।शर्मा ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही भाजपा के नेता अपना मानसिक सन्तुलन खोते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के बारे में अमर्यादित शब्दों का उपयोग करना कटारिया की ओछी और साम्प्रदायिक मानसिकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कटारिया ने कांग्रेस पर वंशवाद फैलाने का आरोप लगाया है जो आधारहीन है। उन्होंने भाजपा के वंशवाद का उदाहरण देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता जसवंत ङ्क्षसह के पुत्र मानवेन्द्र ङ्क्षसह बाड़मेर से तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत ङ्क्षसह झालावाड़ से चुनाव लड़ रहे हैं, क्या यह वंशवाद नहीं है ?
1 comment:
is rajniti ko log ganda kahte hen or dur ho jate hen. magar me poochhna chahta hun kya is prakar dur bhagne se isko theek kiya ja sakta he? plz aage aayen or fir isme sudhaar karen.... aaj ka bikau media... carrupt adminestration iska bahut bada part he plz join this
Post a Comment