उदयपुर सभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी ने आदिवासी क्षेत्र के समग्र विकास की खुलकर वकालत की ।जोशी ने कहा कि यह आदिवासी इलाका है यहां के जनजीवन में परिवर्तन करने कांग्रेस ने बहुत काम किया है । मगर अभी आधा गिलास भरा है और आधा खाली।जोशी ने कहा कि आदिवासी शिक्षित नहीं होगा तब तक देश मजबूत नहीं हो सकता । आदिवासी स्वास्थ्य की दृष्टि से भी मजबूत हो यह भी जरूरी है ।सी.पी. जोशी ने नरेगा योजना लागू करने पर सोनिया का आभार जताते हुए कहा इस योजना में रोजगार के दिवस १५०-२०० दिन कर दिए जाएं तो हम आपके आभारी रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment