Tuesday, May 12, 2009

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून हटाने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती

उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार ने पीलीभीत में मतदान सेठीक एक दिन पहले वरूण गांधी के खिलाफ दोबारा मोर्चा खोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) हटाने के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। मुख्य न्यायाधीश के.जी. बालकृष्णन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मायावती सरकार ने मंगलवार को दलील दी कि सलाहकार बोर्ड ने वरूण गांधी पर रासुका हटाने का आदेश देते हुए उनके खिलाफ सबूतों को नजरअंदाज किया है। मायावती सरकार की इस याचिका पर उच्चतम न्यायालय गुरूवार को सुनवाई करेगा। रासुका लगाने के फैसले को चुनौती देने वाली वरूण की याचिका पर सुनवाई भी गुरूवार को ही होगी। उनकी पैरोल की अवधि भी इसी दिन समाप्त हो रही है। सीएम की दौड में पीलीभीत। भाजपा के नए पोस्टर बॉय वरूण गांधी ने अब खुद के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दौड में शामिल होने का दावा किया है। मंगलवार को उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि मैं इस पद के लिए दावा करता हूं तो इसमें गलत क्या है। भाजपा नेता रामशरण वर्मा ने भी उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताया है। बसपा के खिलाफ शिकायत नई दिल्ली। वरूण गांधी ने शिकायत की है कि पीलीभीत से बसपा उम्मीदवार गंगा चरण राजपूत के समर्थक मतदाताओं को शराब और रूपए बंटवा रहे हैं। वरूण के निजी सचिव आनंद चौधरी ने इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है।

No comments: