Tuesday, May 12, 2009

मारन ने जया पर मामला दर्ज कराया

पूर्व केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री दयानिधि मारन ने अन्नाद्रमुक की महासचिव जे.जयललिता द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के सिलसिले में मंगलवार को जया के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराया। मारन ने इगमोर के मुख्य मेट्रेपोलिटिन मजिस्ट्रेट के न्यायालय स्वयं जाकर यह मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने अन्नाद्रमुक नेता के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं 499 और 500 के तहत आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। जयललिता ने एक चुनावी सभा में आरोप लगाया था कि मारन ने मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरूपयोग किया था। उस दौरान उन्होंने अपने निवास पर ही एक टेलीफोन एक्सचेंज लगवाया था और उसका अपने पारिवारिक टेलीविजन चैनल सन के हित में प्रयोग किया था। सुश्री जयललिता ने कहा था कि सीबीआई ने इस मामले की जांच करके मौजूदा केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी तथा संचार मंत्री डी.राजा को रिपोर्ट भेजी थी। जया का दावा था कि राजा ने मारन के खिलाफ कार्रवाई करने का सुझाव दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला दर्ज कराने के बाद मारन ने कहा कि आरोप झूठे होने के कारण उन्हें वापस ले लिया गया। उसके बाद वह केंद्रीय मंत्री नहीं रहे।

No comments: