Tuesday, May 12, 2009

बारिश ने खलल डाल दिया चुनाव प्रक्रिया में

राज्य में तीसरे व आखिरी चरण की चुनाव प्रक्रिया में बारिश ने खलल डाल दिया है। तेज बारिश व तूफान के कारण मतदान की पूर्व संध्या पर मतदानकर्मियों को बूथों पर पहुंचने में विलम्ब हुआ। दक्षिण 24 परगना के कुछ इलाकों में मतदान कर्मी घंटों फंस रहे। अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है। विभाग के निदेशक जी.सी. देवनाथ ने मंगलवार को बताया कि आगामी 24 घंटे के दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।सोमवार से ही उत्तर बंगोपसागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। राज्य में चक्रवात के संकेत मिले हैं। लगभग एक हफ्ते तक प्रचंड गर्मी के बाद सोमवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदला है। रूक-रूक का बारिश का दौर जारी है।राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी देवाशीष सेन ने बताया कि कुलतली, मथुरापुर, गोसाबा, जयनगर में मतदान कर्मी व पुलिसकर्मियों पर अस्थायी मतदान कैम्प गिर गया। बाद में उन्हें निकाला गया। उसी तरह जयनगर के रास्ते में पेड गिरने के कारण मतदानकर्मियों को बूथों पर पहुंचने में देर हुई। गोसाबा में सुंदरवन जाते वक्त मतदान कर्मी लांच में फंस गए। उन्हें बाद मेंं निकाला गया।राज्य के मुख्य सचिव अशोक मोहन चक्रवर्ती ने बताया कि चुनाव कर्मियों को ऎहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कि ईवीएम में जल नहीं घुसे।गैर सामरिक विभाग के अधिकारियों को नौका के साथ तैयार रहने को कहा गया है। अग्निशमन विभाग के एक नोडल अधिकारी भी नियुक्ति की गई है। मतदान केन्द्र में बालू के बोरे की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, ताकि मतदान केन्द्र में पानी नहीं घुसे।

No comments: