Friday, May 1, 2009

मेवाड़ के जज्बे को सलाम : सोनिया गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मेवाड़ के जज्बे को सलाम करते हुए कहा है कि मुझे विश्वास है कि जिस तरह मेवाड़ की धरती ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का साथ दिया वैसा ही साथ लोकसभा चुनावों में भी मिलेगा।सोनिया गांधी ने शुक्रवार को उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही ।सोनिया गांधी ने कहा कि चुनाव को लेकर राजस्थान का मन साफ है। यहां के लोगों ने विधानसभा चुनावों में साबित कर दिया कि राजस्थान विकास के साथ है, भ्रष्टाचार जातपांत व संप्रदायवाद की बात करने वालों के साथ नहीं।सोनिया गांधी ने कहा कि मेवाड़ की धरती पर आकर सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। यहां की धरती वीरता की धरती है, इस धरती के सपूतों ने हमेशा अन्याय का विरोध करते हुए कभी हार नहीं मानी। इसी जज्बे ने मेवाड़ व राजस्थान का निर्माण किया है और ऐसे जज्बे से ही देश का निर्माण होता है।सोनिया गांधी ने विपक्षी पार्टियों का नाम लिये बगैर संप्रदाय व जातपात के नाम राजनीति करने वालों पर प्रहार करते हुए कहा कि मजहब के नाम सियासत का खेल बहुत हो चुका है, समाज को बांटने के खेल बहुत हो चुके हैं। अब हमें तय करना है कि देश को आगे ले जाना है या पीछे । एक तरफ प्रगति- न्याय है तो दूसरी तरफ जातिवाद व संप्रदायवाद, ऐसे में फैसला आपको करना है कि आपको किसका साथ देना है।मेवाड़ की धरा का एक बार फिर गुणगान करते हुए सोनिया ने कहा कि यह भूमि राणा पूंजा, भामाशाह व प्रताप की भूमि है। यहां से जो संदेश निकलेगा वह पूरे देश में जाएगा। आप अपने मत (वोट) की शक्ति को पहचानें और जिस तरह विधानसभा चुनावों में निर्णय लिया उसी तरह लोकसभा चुनावों में भी सही निर्णय लें । सोनिया गांधी ने कहा कि रघुवीर मीणा व गिरिजा व्यास के साथ ही पार्टी के अन्य उम्मीदवारों को एक-एक कीमती वोट देकर विजयी बनावें ।सोनिया ने कहा कि मैं विश्वास दिलाती हूं आप हम पर जो भरोसा करोगे उस भरोसे को हम कायम रखेंगे। हमारा लक्ष्य देश निर्माण का है। हम जाति, संप्रदायवाद के नाम राजनीति नहीं करना चाहते ।यूपीए सरकार की ५ वर्षीय उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने विकास के मामले में किसी प्रदेश के साथ भेदभाव नहीं किया। कई प्रदेशों में हमारी योजना को नाम बदल कर लागू किया फिर भी हमने भेदभाव नहीं किया। जबकि अशोक गहलोत के मुख्यमंत्रीकाल के समय जब राजस्थान में अकाल पड़ा तो भिखारी की तरह हम उस समय प्रधानमंत्री के सामने गए फिर भी मदद नहीं मिली। सोनिया ने कहा कि लोगों की समस्या, मजबूरी के साथ कभी राजनीति नहीं करनी चाहिए।सोनिया ने कहा कि हमने पांच साल में जो वादे किए मनमोहन सिंह के नेतृत्व में करीब-करीब सारे वादे पूरे किए हैं। हमारी सरकार ने हर तबके का ध्यान रखा है। सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. सी. पी. जोशी ने भी संबोधित किया। संचालन देहात जिलाध्यक्ष छगनलाल जैन ने किया जबकि धन्यवाद शहर जिलाध्यक्ष डा. मधुसूदन शर्मा ने ज्ञापित किया। सभा में केन्द्रीय मंत्री अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, विवेक बंसल, कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा (उदयपुर), गिरिजा व्यास (चित्तौड़) सहित कई पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

No comments: