Friday, May 1, 2009

मुलायम सिंह यादव और कल्याण सिंह की अग्नि परीक्षा

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में न सिर्फ मुलायम सिंह यादव और कल्याण सिंह की दोस्ती की अग्नि परीक्षा होगी बल्कि इसी दौर के मतदान से समाजवादी पार्टी का राजनीतिक कद भी तय होगा। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में ज्यादातर वे सीटें आती हैं जिन पर सिंह और यादव का ज्यादा प्रभाव माना जाता है। चौथे चरण में सात मई को 18 संसदीय क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में नौ ऎसी सीटें हैं जहां सिंह की सजातीय लोध बिरादरी का प्रभाव अधिक माना जाता है। केन्द्र की सत्ता में दखल के लिए जरूरी होगा कि कल्याण सिंह समर्थक मतदाताओं का पूरा मत सपा को मिले। इस चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में पांच सीटें सपा के पास हैं।सुश्री मायावती के 22 प्रतिशत दलित वोट बैंक में सेंध लगाना काफी मुश्किल है। इसीलिए सपा ने पिछडों को एकजुट करने के लिए कल्याण सिंह को भी अपने साथ लिया। राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं कि सपा के पारम्परिक मुस्लिम मतों में यदि कल्याण सिंह को लेकर कोई कमी आती है तो सपा पिछडों को एकजुट कर इसे पूरा करना चाहती है।सपा ने राज्य की 80 सीटों में से 10 पर मुसलमान प्रत्याशी उतारे हैं जबकि बसपा प्रमुख मायावती ने 14 मुस्लिमों को टिकट दिया है। मैनपुरी से मुलायम खुद तथा कन्नौज और फिरोजाबाद से उनके सांसद पुत्र अखिलेश सिंह यादव चुनाव लड रहे हैं।

No comments: