जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजग संयोजक शरद यादव ने शनिवार को वामदलों की जमकर तारीफ की पर उनके साथ नजदीकियां बढने से इनकार किया। यादव ने वामदलों की तारीफ ऎसे समय में की है जब माकपा नेता सीताराम येचुरी ने पटना में कहा कि वह चुनाव के बाद धर्मनिरेपक्ष सरकार बनाने के लिए जद (यू) से बातचीत करेंगे।इसलिए हैं तारीफ के काबिलयादव ने कहा कि वामदलों ने बीमा तथा बैंकिंग क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा बढाने का विरोध किया अन्यथा ये दोनों क्षेत्र अब तक खुल जाते। संप्रग सरकार के कार्यकाल में जो थोडे बहुत अच्छे काम हुए वे वामदलों के कारण ही हुए। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से राजग में शामिल हैं और चुनाव के बाद राजग सबसे बडा गठबंधन होगा। भाजपा प्रतिक्रिया से कतराईशरद यादव के वामदल प्रेमपर भाजपा नेता अरूण जेटली ने सिर्फ यह कहा कि सहयोगी घटक दलों के नेताओं के बयानों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment