Saturday, May 9, 2009

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जादू कमल बाबू लक्ष्मण ङ्क्षसह गहलोत मैजिक ट्रस्ट को आरक्षित दर से कम दर पर जमीन आवंटित करने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।गांधीनगर पुलिस थाने में मुख्यमंत्री गहलोत, तत्कालीन स्वायत्त शासन राज्यमंत्री तकीउद्दीन, ट्रस्टी महिपाल गुप्ता, आनंद अवस्थी तथा जयपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व आयुक्त दिनेश गोयल के खिलाफ ट्रस्ट को १२ हजार ५०० वर्ग मीटर जमीन आवंटित करने के मामले में मामला दर्ज कर जांच गुप्तचर विभाग (अपराध) को सौंपी गई है।राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर जयपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद गिरी ने इस प्रकरण की दुबारा सुनवाई कर गत ६ मई को पुलिस में मुकदमा दर्ज कर छह जुलाई तक जांच के निष्कर्ष अदालत को बताने के निर्देश दिये थे।ट्रस्ट को १२५०० वर्ग मीटर जमीन प्राधिकरण द्वारा १८ मई २००३ में आवंटित की थी लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं लिया था।

1 comment:

अजित गुप्ता का कोना said...

जो भ्रष्‍टाचार का राग अलापते हैं, वे अपने गिरेबान में झांककर नहीं देखते। कांग्रेस सोचती है कि इस देश की सम्‍पूर्ण सम्‍पति पर उसी का अधिकार है अत: जब वे समेटते हैं तब जायज होता है और जब दूसरा थोड़ा भी लेता है तब भ्रष्‍टाचार हो जाता है। इन्‍होंने देश को पचास वर्षों तक लूटा है, स्विस बेंकों में इन्‍हीं की सम्‍पत्ति जमा है।