राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत को चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रासासिंह का गढ माने जाना वाला क्षेत्र ब्यावर और भीम विधानसभा क्षेत्र में लीड नहीं मिल पाई। इन दोनो स्थानाें पर गोपालसिंह भाजपा के रासासिंह से 23 हजार 273 मताें से पीछे रहे। इधर पहली बार लोकसभा का चुनाव लड रहे गोपालसिंह को चुनावी रणभूमि में जेतारण व कुभलगढ विधानसभा क्षेत्र ऐसे थे जहां कांग्रेस ने पांच माह पूर्व विधानसभा सीट जीती थी। शेखावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कुम्भलगढ और जेतारण की सीट पर विजयी कायम रखते हुए मेडता से 11 हजार 503 मतो की लीड बनाई इसी प्रकार डेगाना से 20 हजार 909, कुम्भलगढ से नौ हजार 601, जेतारण से 909, राजसमन्द विधानसभा सीट से सात हजार पांच और नाथद्वारा से 19 हजार 434 मताें की बढत बनाई। उल्लेखनीय है कि राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से किरण माहेश्वरी करीब पांच हजार वोटो से और नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से कल्याणसिंह चौहान एक मत से विजयी हुए थे। गोपालसिंह शेखावत ने नाथद्वारा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की एक वोट से हुई हार का बदला 19 हजार 434 मत प्राप्त कर ब्याज सहित ले लिया।
No comments:
Post a Comment