Tuesday, May 12, 2009

पायलट का खर्चा किरण से ज्यादा

अजमेर संसदीय क्षेत्र में १५ वीं लोकसभा के चुनाव में सबसे अधिक खर्च कांग्रेस के सचिन पायलट ने किया जबकि सबसे कम निर्दलीय मुकेश जैन ने किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पायलट के द्वारा पेश किये गये चुनाव खर्च में विमान और हेलीकाप्टर पर किया गया खर्च शामिल नही हैं। इस बारे में उन्होंने अभी ब्यौरा पेश नहीं किया है। इस संसदीय क्षेत्र से खड़े हुए आठ प्रत्याशियों में पायलट ने ११ लाख २९ हजार ८४० रूपये, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने आठ लाख २८ हजार ९८० रूपये, बहुजन समाज पार्टी के रोहितास चौधरी ने दो लाख ७९ हजार, जागो पार्टी के इन्द्रचंद पालीवाल ने ३५ हजार ६५० रूपये, निर्दलीय उषा किरण वर्मा ने एक लाख १० हजार ४२० रूपये, निर्दलीय नफीसुद्दीन ने २८ हजार १९५ रूपये, निर्दलीय शांतिलाल ढाबरिया ने २७ हजार ८९७ रूपयेे और मुकेश जैन (निर्दलीय) ने मात्र २६ हजार ८०० रूपये चुनाव प्रचार के दौरान खर्च होने का हिसाब पेश किया है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने खर्च सीमा २५ लाख रूपये की रखी थी लेकिन दोनों ही राष्ट्रीय पाॢटयों के प्रत्याशियों ने इससे आधे से भी कम खर्चा होना बताया है।

No comments: