Wednesday, June 17, 2009

पूर्व विधायक और उसकी पत्नी 10 अरब की धोखाधड़ी में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को एक पूर्व विधायक रणबीर सिंह खरब को गिरफ्तार कर लिया। खरब पर कई निवेशकों से 10.20 अरब रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। कुछ दिन पहले उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। खरब वर्ष 2003 में नजफगढ़ विधानसभा सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीत कर दिल्ली विधानसभा में पहुंचे थे। वह अपनी पत्नी अनिता के साथ दक्षिणी दिल्ली में लोगों से धोखाधड़ी करने के बाद से फरार थे। पति व पतनी को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया और उन्हें गुरूवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि आरोपी ने वर्ष 1998 में ज्योति शेयर फाइनेंस नामक एक चिट फंड कंपनी शुरू की थी और निवेशकों से उनके पैसों को तीन महीनों के भीतर दोगुना करने का वादा किया था।

No comments: