Saturday, June 20, 2009

''गांव-गरीब के विकास से ही होगा भारत निर्माण

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डा. सी. पी. जोशी ने देश के समग्र विकास पर जोर देते हुए कहा है कि हमें गांव-गरीब का विकास करना है तभी सही मायने में भारत निर्माण की कल्पना साकार हो सकेगी।केन्द्रीय केबिनेट मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार उदयपुर आए डा. सी. पी. जोशी ने अपने अभूतपूर्व स्वागत के पश्चात यहां गांधी ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही ।सी. पी. जोशी ने कहा कि गांव-गरीब का विकास कर हमें नए भारत का निर्माण करना है। इसके लिए पैसे की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।जोशी ने कहा कि गांव-गरीब का विकास तभी संभव हो पाएगा जब विकास की योजना के लिए आने वाले पैसे का सदुपयोग हो तथा वह सही हाथों में पहुंच पाएगा। इसके लिए सभी को सकारात्मक सोच पैदा करनी पड़ेगी।डा. जोशी ने जनता से भी आह्वान किया कि वे ऐसा वार्ड पंच, सरपंच, प्रधान चुने जो गांव-गरीब का विकास कर सके।आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास पर बल देते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री डा. सी. पी. जोशी ने आदिवासियों का जीवन स्तर ऊंचा लठाने के लिए नए सिरे से नीतियां बनाने पर जोर देते हुए कहा कि ५ साल में आदिवासियों के कच्चे मकान की जगह पक्के मकान बन गए तो दिल को बड़ा सकून मिलेगा।नरेगा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अभी हमें २५० करोड़ मिल रहे है वे बढ़कर ४०० करोड़ हो जाए ।सभा को राज्य के जनजाति विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, खेलमंत्री मांगीलाल गरासिया, सांसद रघुवीर मीणा, विधायक सज्जन कटारा, उदयलाल आंजना, सुरेन्द्र सिंह जाडावत, जिलाध्यक्ष डा. मधुसूदन शर्मा (शहर), छगनलाल जैन (देहात), कैलाश व्यास (भीलवाड़ा) ने भी संबोधित किया। संचालन विरेन्द्र वैष्णव ने किया। इस अवसर पर सांसद ताराचन्द भगोरा, गोपाल सिंह, विधायक पुष्कर डांगी, गजेन्द्र सिंह शक्तावत, दयाराम परमार, नगराज मीणा, गणेश सिंह परमार, जिला प्रमुख केवल चन्द लबाना सहित कई जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments: