बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले बीजेपी के उत्तराखंड से वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी ने पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार अपना इस्तीफा वापस ले लिया। कोश्यारी ने इस्तीफा वापस लेने के लिए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मुलाकात की। उनके साथ बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी भी थे। नकवी ने संवाददाताओं को बताया कि कोश्यारी ने उप राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेने के फैसले से अवगत कराया और आग्रह किया कि वह उनका इस्तीफा वापस कर दें। अंसारी ने परंपरा के अनुरूप कोश्यारी को मुलाकात के लिए बुलाया था। किसी सांसद का इस्तीफा राज्यसभा के सभापति के साथ बैठक के बाद ही मंजूर किया जाता है। कोश्यारी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के बीच हुई बैठक में सिंह ने कोश्यारी को इस्तीफा वापस लेने के लिए राजी कर लिया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवनचंद खंडूरी को हटाने का दबाव बनाने के लिए कोश्यारी ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
No comments:
Post a Comment