Wednesday, June 17, 2009

विवादों के साए में भाजपा कार्यकारिणी

चुनावी हार के बाद भारी बवाल में फंसी भाजपा अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तमाम विवादित मुद्दों पर मंथन कर भविष्य की रणनीति तय करेगी। कद्दावर नेताओं की बयानबाजी, नसीहतों और इस्तीफों ने पार्टी की छवि को बहुत नुकसान पहुंचाया है। अब, 20-21 जून को दिल्ली में होने जा रही दो दिवसीय बैठक में न सिर्फ अंदरूनी घमासान थामने के उपाय ढंूढे जाएंगे बल्कि यह कोशिश भी होगी कि आगे इनकी पुनरावृत्ति न हो। लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के साथ संगठनात्मक कमजोरियों को दूर करने के लिए आलाकमान फिर से कैडर को अनुशासन का पाठ पढ़ा सकता है। कार्यकारिणी से एक दिन पहले 19 जून को पार्टी महासचिवों और पदाधिकारियों की बैठक होगी।भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में राष्ट्रीय कार्यकारिणी टलने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि 20-21 जून को दो दिवसीय बैठक होगी। इसकी शुरूआत पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अध्यक्षीय भाषण से होगी जबकि लालकृष्ण आडवाणी मार्गदर्शन देंगे। कुल छह सत्र होंगे जिनमें संगठनात्मक और लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। देश के राजनीतिक हालात पर विचार के साथ राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। दो दिनों में राज्यों की रिपोर्टिग भी होगी और पार्टी के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।यह वर्ष पार्टी के संगठनात्मक चुनाव का है इसलिए देश भर में नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। पार्टी संविधान के मुताबिक सभी सदस्यों को फिर फार्म भरकर सदस्यता लेनी होती है। सदस्यता अभियान और मंडलों-जिलों के संगठनात्मक चुनाव संबंधी कार्यक्रमों पर भी कार्यकारिणी में मुहर लगाई जाएगी। आने वाले दिनों में चार राज्यों झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और अरूणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जहां की राज्य इकाइयां चुनाव तैयारियों का ब्यौरा पेश करेंगी। नकवी की बात खत्म होते ही सवाल दागा गया कि जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और सुधींद्र कुलकर्णी प्रकरण उठेगा या नहींक् टालते हुए उन्होंने कहा कि अलग से यह मसला नहीं उठेगा लेकिन तय एजेंडे के तहत जब संगठनात्मक मुद्दों, लोकसभा चुनाव के नतीजों या राजनीतिक हालात पर बात होगी तो अपने आप ये प्रकरण आ जाएंगे। पार्टी पर अंगुली उठाने या इस्तीफा देने वाले नेता कार्यकारिणी में शामिल होंगे, यह पूछने पर नकवी ने कहा कि जो भी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य है, वह सादर आमंत्रित है।


No comments: