Sunday, June 21, 2009

कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

राज्य में पिछले लोकसभा में मिली हार की मायूसी को दरकिनार करते हुए कांग्रेस ने आगामी बृहद बेंगलूरू महानगर पालिका के चुनाव में सत्तारूढ भाजपा के साथ दो-दो हाथ करने के लिए चुनावी शंखनाद किया। पार्टी के सभी नेताओं ने भाजपा को जमकर निशाना बनाया।शहर के नेशनल कालेज मैदान में केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा, श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे, विधि मंत्री वीरप्पा मोइली, रेल राज्य मंत्री के.एच. मुनियप्पा, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नेता सिद्धरामय्या व राज्य सभा के उपसभापति के. रहमान खान का अभिनंदन किया गया। इन नेताओं ने सत्तारूढ भाजपा पर जनता की अपेक्षाओं के मुताबिक काम नहीं करने व सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया और इस सरकार को सत्ता से उखाड फेंकने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया।कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता में आए सालभर से अधिक समय बीत जाने के बावजूद यह सरकार भी विपक्षी विधायकों को लुभाने में लगी है और विकास पर ध्यान लेने के बजाय मंत्री व विधायक धन एकत्रित करने में लगे हैं। विदेश मंत्री कृष्णा ने आरोप लगाया कि निवेश आकर्षित नहीं कर पाने के कारण राज्य में बेरोजगारी की समस्या निरंतर बढ रही है। निहत्थे किसानों पर गोलियां चलवाने वाली यह सरकार किसानों की हमदर्दी बटोरने की कोशिश कर रही है। मंत्रिमंडल के सदस्यों ने ही मुख्यमंत्री येडि्डयूरप्पा के नेतृत्व पर सवालिया निशान लगाए हैं। भाजपा में आज तालमेल व संगठन की कमजोरियां साफ नजर आ रही है। इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष को रणनीति बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अपने अंतविर्रोधों के कारण पांच साल का कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस सरकार का स्वत: ही पतन हो जाएगा। पार्टी के अधिसंख्य नेताओं ने आगामी बीबीएमपी के चुनाव से पासा पलटने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने का आ±वान किया। समूचे अभिनंदन समारोह के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा को निशाना बनाया और बीबीएमपी के चुनावों से कांग्रेस की जीत का सिलसिला फिर से शुरू करने पर बल दिया। अभिनंदन समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता सी.के. जाफर शरीफ, एम.वी. राजशेखरन, रामलिंगा रेड्डी, रोशन बेग, टी.बी. जयचन्द्रा, एम.पी. प्रकाश, एच.के. पाटिल, टी. जॉन, कागोडु तिम्मप्पा, सी.एम. इब्राहीम, रानी सतीश, एस. बंगारप्पा, एन. धरमसिंह जैसे प्रमुख नेताओं के अलावा राच्य के विभिन्न जिलों से आए नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

No comments: