Tuesday, June 16, 2009

राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी तुरंत जारी हो : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाखडा व्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा हरीके बैराज से राजस्थान के निर्धारित हिस्से के पानी में से 2 हजार 67० क्यूसैक पानी कम किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रदेश के हिस्से का पूरा पानी तत्काल जारी करने का आग्रह किया है। गहलोत ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को आज पत्र लिखकर राज्य के किसानों की चिंता से उन्हें अवगत कराते हुए तुरंत दखल का आग्रह किया है। पत्र मेें राज्य के किसानों को नुकसान से बचाने के लिए प्रदेश के हिस्से का पूरा पानी तत्काल जारी करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि पानी में कमी किए जाने और उसका इस्तेमाल पंजाब में किए जाने से राजस्थान के नहरी क्षेत्र में फसलों को नुकसान हो रहा है और किसानों में आक्रोश है।

No comments: