Sunday, June 14, 2009

कांग्रेस से गठबंधन के इच्छुक पासवान

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की भांति लोजपा अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भी आम चुनाव में बिहार में कांग्रेस के सीटों को लेकर गठबंधन नहीं होने का बहुत अफसोस है। भविष्य में उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं। रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जो चुनाव परिणाम सामने आए उसमें राजद, लोजपा और कांग्रेस के मत प्रतिशत को मिलाएं तो कुल 22 सीटों पर बढत है। यह साबित करता है यदि चुनाव में हम एक साथ जनता के बीच जाते तो स्थिति शायद और बेहतर होती। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कांग्रेस से गठबंधन हो। अभी बिहार 17 विस सीटों के लिए चुनाव होने हैं। एक सवाल के जवाब उन्होंने फिरोजबाद से लोकसभा चुनाव लडने की सम्भावना से पूरी तरह इनकार किया। कार्यकारिणी की बैठक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सदस्यों ने इस बात संतोष जताया कि जनता ने भाजपा की अगुवाई वागे राजग को जहां नकार दिया वहीं, संप्रग को दुबारा बहुमत के साथ सत्ता सौंप दी। बैठक में पारित प्रस्ताव में दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों व पिछडों के सशिक्तिकरण पर जोर दिया गया। इसके साथ निजी क्षेत्र में दलितों को नौकरी में आरक्षण देने की वकालत की गई। उन्होंने चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के दुरूपयोग पर चिंता जताई। पासवान ने बताया कि लोजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर इस वर्ष 12 से 14 अगस्त तक बोधगया में चलाया जाएगा।

No comments: