गत लोकसभा चुनाव में हार के रंज तथा उसके बाद पार्टी के अंदरूनी झंझावत से वेदना झेल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को शांति की तलाश में सपरिवार प्रदेश के कोड़गू जिले की हसीन वादियों में आराम फरमाने आ गए। मायूसी व बिखराव से पार्टी को बाहर निकालने के लिए देशव्यापी दौरे की तैयारी कर रहे आडवाणी प्राकृतिक सौंदर्य व हरीतिमा से आच्छादित कोड़गू की वादियों में सात दिन तक सियासत से दूर रहकर खुद को तरोताजा व नई ऊर्जा से लबरेज करेंगे।यहां बेंगलूरू हवाई अaे पर पहंुचने पर मुख्यमंत्री बी.एस. येडि्डयूरप्पा ने आडवाणी का स्वागत किया। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री येडि्डयूरप्पा व सांसद अनंत कुमार के साथ संक्षिप्त वार्तालाप के बाद वे हेलीकाप्टर से कोड़गू के लिए रवाना हो गए। सूत्रों का कहना है कि आडवाणी सात दिन कोड़गू के एक रिसार्ट में ठहरेंगे।लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के चुनाव प्रचार कार्य में लगातार दो माह तक व्यस्त रहे अस्सी वर्षीय आडवाणी को विश्राम की शख्त जरूरत थी। लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए अथक प्रयास करने वाले वयोवृद्ध नेता आडवाणी को अपेक्षा के मुताबिक चुनाव परिणाम नहीं मिलने का मलाल है। चुनाव के बाद पार्टी की राष्ट््रीय इकाई में चल रही उठापटक, एक दूसरे की खिंचाई से भी वे खिन्न बताए जाते हैं। हाल में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के बीच चले आरोप-प्रत्यारोपों से आडवाणी को आहत महसूस कर रहे थे।बैठक के अंतिम दिन उन्होंने पार्टी संगठन में नए प्राण फूंकने के लिए देशव्यापी दौरा करने की घोषणा की थी। समझा जाता है कि आने वाले दिनों में पार्टी के कामकाज में व्यस्त होने से पहले आडवाणी तरोताजा होना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment