Friday, June 26, 2009

मुख्यमंत्री का विपक्ष पर पलटवार

मुख्यमंत्री बी.एस.येडि्डयूरप्पा ने मंत्रियों की चिंतन मंथन बैठक के बारे में विपक्षी दलों की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी तफरीह करने नहीं वरन राज्य के विकास को दृष्टिगत रखकर शांत वातावरण में खुलकर चर्चा करने के लिए रिजोर्ट्स में बैठक में भाग लेने जा रहे हैं।शुक्रवार को यहां विधानसौधा में पूर्व सांसद सरोजिनी महिषी के साथ मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में विपक्षी नेताओं पर बरसते हुए कहा कि लगता है विपक्षी नेताओं के पास टीका टिप्पणी करने के अलावा कोई काम नहीं है। विपक्षी नेता बिना सोचे समझे हर मसले पर टीका टिप्पणी करते रहते हैं। शायद ऎसा कोई मसला नहीं होगा जिस पर विपक्ष का रूख सकारात्मक रहा हो।रिजॉर्ट्स में जाकर बैठक करने पर विपक्षी नेताओं की टीका टिप्पणियों का लोगों पर क्या असर होगा शायद इसका अनुमान इन नेताओं को नहीं है। बैठक में हम किसी अन्य को नहीं बल्कि मंत्रियों व अधिकारियों के साथ विकास से जुड़े मसलों पर चर्चा करने जा रहे हैं। पहले भी ऎसी ही बैठकें हो चुकी हैं और हमने भी बुलाई है। इसे विशेष तूल देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जनता के हित में यह बैठक होने जा रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने महिषी द्वारा आंजनापुरा मेंं स्थापित कर्नाटक तकनीकी शिक्षण संघ को भूखंड देने की मांग पर सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

No comments: