भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अंतिम दिन रविवार को भी पार्टी नेताओं के कलह खुलकर सामने आ गए। भड़काऊ भाषण के मामले में सीडी की फॉरेन्सिक रिपोर्ट में वरूण गांधी की ही आवाज की पुष्टि होने के बाद खुली बहस के दौरान जब शाहनवाज हुसैन कार्यकारिणी में बोल रहे थे तो मेनका गांधी ने उन्हें टोका। बताया जा रहा है कि इस पर शाहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमें अपनी बात रखने दीजिए। उन्होंने मेनका गांधी से कहा कि जब आप बोल रही थीं, तो हमने आपको नहीं रोका था। इससे पहले मेनका गांधी ने शनिवार को कहा था कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते, इसलिए जो नेता यह कह रहे हैं कि भाजपा वरूण गांधी के चलते हारी वे गलत हैं। मेनका के इस बयान का रविवार को कई नेताओं ने विरोध किया। खुली बहस के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और महाराष्ट्र से भाजपा के नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि ऐसा कोई स्टैंड नहीं लिया सकता कि किसी खास समुदाय का वोट उसके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। मुंडे ने कहा कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव मुस्लिम वोट पार्टी के लिए अहम साबित हो सकते हैं। वरूण को खुली बहस से दूर रखा गया।
No comments:
Post a Comment