मुख्यमंत्री बी.एस.येडि्डयूरप्पा ने कहा कि कावेरी नदी के पानी में राज्य को अधिक हिस्सा दिलाने के लिए केन्द्र सरकार के पास जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री रविवार को यहां जयनगर पांचवें ब्लाक में वर्षा जल संग्रहण उद्यान के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कावेरी नदी जल बंटवारा न्यायाधिकरण ने कावेरी नदी में प्रदेश को जितना पानी का हिस्सा दिया है इससे अतिरिक्त पानी के उपयोग की इजाजत देने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया जाएगा और इसके लिए वे एक प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि कावेरी नदी के अधिक जल का इस्तेमाल करने की अनुमति मिल जाए तो तेजी से बढ रहे बेंगलूरू शहर की प्यास बुझाना व पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान करना संभव हो सकता है। वर्षाजल संग्रहण अनिवार्य होगाउन्होंने कहा कि बेंगलूरू शहर के लिए अंडरपास, फ्लाईओवर सहित सभी तरह की ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार तैयार है और इसके लिए हरसंभव प्रयास भी कर रही है। इसके लिए राच्य सरकार अधिक अनुदान जारी करेगी। मुख्यमंत्री ने वर्षा जल संग्रहण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि बेंगलूरू जल बोर्ड ने वर्षा जल संग्रहण के लिए 12 हजार मकानों में वर्षा जल संग्रहण हौज बनवाने की पहल की है। प्रत्येक मकान में वर्षा जल संग्रण हौज बनाना अनिवार्य करने के लिए आने वाले दिनों में कानून में संशोधन किया जाएगा। राच्य में स्थित शहरों के विकास के लिए सरकार ने कुल 7376 करोड रूपए जारी किए हैं तथा शहर की प्रत्येक झुग्गी बस्ती के 50 घरों को मुफ्त बिजली देने पर 350 करोड रूपए खर्च किए जा रहे हैं।पेयजल की 50 साल की योजना बनेगीराज्य के आईटी बीबी, सूचना मंत्री कट्टा सुब्रमण्या नायडू ने कहा कि अगले जनवरी माह से बेंगलूरू शहर में गंदे पानी के नालों को जोडने वाले पाइपों को बदलने का कार्य शुरू होगा। कावेरी चतुर्थ चरण के दूसरे स्टेज का परियोजना का कार्य पूर्ण होने पर शहर की पेयजल समस्या का निराकरण हो जाएगा। नगर में पेयजल की कमी को दूर करने के लिए अगले पचास सालों की पेयजल जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना का प्रारूप तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।सांसद अनंत कुमार ने कहा कि जयनगर का निर्माण करने वाले सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर इस वर्षा जल संग्रहण पार्क का नामकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने इस पार्क का विकास मैसूर के वृंदावन गार्डन की तर्ज पर किए जाने तथा यहां भी संगीतमय फव्वारे लगाए जाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनगर के विधायक विजय कुमार ने की। उन्होंने जयनगर शापिंग काम्पलेक्स को आठ मंजिला बनाए जाने की मांग की। कार्यक्रम में मंत्री शोभा करंदलाजे, विधायक रवि सुब्रमण्यम, जल बोर्ड के अध्यक्ष बी.बी. राममूर्ति, बोर्ड के सचिव डी. तंगराज सहित अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment