Sunday, June 28, 2009

पंचाट के फैसले पर प्रतिबद्ध कर्नाटक

मुख्यमंत्री बी.एस.येडि्डयूरप्पा ने कहा कि राज्य में कावेरी नदी पर बने जलाशयों में जलस्तर घटने के बावजूद कर्नाटक कावेरी पंचाट के अंतरिम फैसले में तय मात्रा के अनुसार पानी छोड़ना जारी रखेगा।भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का स्वागत करने रामनगरम पहुंचे मुख्यमंत्री ने डाक बंगले में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि राज्य में अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं। जलाशयों में पानी की अच्छी आवक होने पर तमिलनाडु के लिए कावेरी पानी छोड़ने में कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जलाशयों के भर जाने से बिजली का उत्पादन अच्छा होगा और राज्य में बिजली की समस्या भी हल हो जाएगी।विकास को मिलेगी गति एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्रियों व अधिकारियों के साथ हुई चिंतन मंथन बैठक में राज्य के सर्वागीण विकास के मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों ने भी सक्रियता पूर्वक भाग लेकर विकास कार्यक्रमों के त्वरित क्रियान्वयन के बारे में अपनी राय व्यक्त की। इन सुझावों के आधार पर सरकार विकास की गति को तेज करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला प्रभारी मंत्री भी अपने-अपने जिलों में जाकर विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में स्थानीय अधिकारियों के साथ मंथन बैठकें करेंगे। मंथन बैठक की आलोचना करने वाले विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता केवल आलोचना करने तक ही सीमित हैं। राज्य के विकास में रचनात्मक सहयोग देने की उनकी कोई मंशा नहीं है।सियासी सवाल नहीं-आडवाणीरविवार सुबह 9.30 बजे रिसार्ट में नाश्ता करने के बाद रवाना होने से पहले आडवाणी ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि कोड़गू में छह दिन का प्रवास उनके लिए यादगार रहा और विश्राम के बाद वे खुद को बहुत तरोताजा महसूस कर रहे हैं। कोड़गू के लोगों व रिसॉर्ट् केस्टाफ को आतिथ्य के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि छह दिनों में मिले अतिथि सत्कार से वे अभिभूत हैं और इसे भुला नहीं सकेंगे। राजनीति की सारी उठापटक को भुलाकर विश्राम करने में यहां का वातावरण बहुत मददगार रहा। बातचीत शुरू करने से पहले ही संवाददाताओं के सामने राजनीतिक सवाल नहीं पूछने की शर्त लगा देने के कारण इस बारे में कोई सवाल- जवाब नहीं हुए।

No comments: