रेल मंत्री ममता बनर्जी ने दो राज्य मंत्रियों को कार्यों का आवंटन करने के दौरान जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को सीधे अपनी निगरानी में रखने का निर्णय किया है। रेल मंत्री ने दोनों राज्य मंत्रियों को सात-सात राज्यों का प्रभार दिया है। रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार ममता बनर्जी ने रेल राज्य मंत्री ई अहमद को जहां बिहार, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, असम और झारखंड का प्रभार दिया, वहीं दूसरे राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा को कर्नाटक, गुजरात, आंध्रप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश का प्रभार दिया है।
No comments:
Post a Comment