Monday, June 15, 2009

विभाग को चुस्त बनाने का लक्ष्य"

शहर के यातायात व नागरिक सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था के साथ ही जनसेवा के प्रति कर्मचारियों को चुस्त बनाकर विभाग को दुरूस्त बनाने की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बृहद बेंगलूरू महानगर पालिका के नए आयुक्त भरतलाल मीणा ने सोमवार को पदभार संभाल लिया।निवर्तमान आयुक्त डॉ. सुब्रमण्य से पद ग्रहण करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अघिकारी मीणा ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाना तथा ग्रीन सिटी की हरियाली बनाए रखने के साथ पालिका की जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में बेहतर नागरिक सेवा उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है। बढते यातायात दबाव को कम करने के लिए सडक चौडीकरण व अंडरपास योजनाएं तेजी से पूरी की जाएंगी।बिजली, पानी, आवास, सडक व अन्य बुनियादी सुविधाएं जनता को मुहैया कराने के लिए बेंगलूरू विकास प्राघिकरण व जल मल निकासी परिषद के साथ समन्वय रखा जाएगा। उन्होंने पालिका कर्मचारियो को जिम्मेदार बनने की नसीहत देते हुए आम नागरिकों से भी सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वाडोंü की समस्याओं को हल करने के लिए वे हर वार्ड का नियमित निरीक्षण करेंगे तथा जन समस्याओं को जानने के लिए जनस्पंदन कार्यक्रम आयोजित करेंगे। पहले ही दिन ईजीपुर का निरीक्षणपद ग्रहण करने के बाद पूर्व मीणा ने बारिश के कारण नुकसान हुए इलाके ईजीपुर का दौरा किया। तेजतर्रार अधिकारियों में शुमारराजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सुंदरी गांव के भरत लाल मीणा ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से राजनीति शास्त्र में परास्त्रातक किया। इंग्लैंड के ईस्ट एंजिला विश्वविद्यालय से ग्रामीण विकास में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले मीणा ने 1980 में भारतीय रिजर्व बैंक में क्लर्क की नौकरी शुरू की। चार साल बाद वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए। इससे पूर्व मीणा समाज कल्याण विभाग में सचिव के पद पर थे। मीणा बेसकॉम के प्रबंध निदेशक रहे मीणा ने मंगलौर व अन्य जिलों के उपायुक्त के रूप में तेजतर्रार अघिकारी की छवि बनाई है। इससे पूर्व पालिका के प्रभारी आयुक्त के रूप में उन्होंने कर्मचारियों की लापरवाही व लेटलतीफी पर लगाम लगाने की कोशिशों के लिए नागरिकों की वाहवाही लूटी थी।

No comments: