चुनाव प्रचार के दौरान वरुण गांधी द्वारा दिए गए कथिन भड़काऊ भाषण की सीडी की फरेंसिक जांच में पाया गया है कि इसमें वरुण की ही आवाज है। यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जांच में पाया गया कि सीडी से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। फॉरेंसिक साइंस लैब, हैदराबाद ने रिपोर्ट पीलीभीत के जिलाधिकारी को सौंप दी है। वरुण ने यह भाषण 8 मार्च को पीलीभीत में दिया था। इस मामले में वरुण के खिलाफ पीलीभीत में 6 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। अभी जमानत पर बाहर हैं। वरुण ने जब सीडी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, तब उनसे उनकी आवाज का सैंपल देने के लिए भी कहा गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। इस बीच, वरुण गांधी की मां मेनका गांधी ने कहा है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट एकतरफा है, हम इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
सीडी में वरुण की आवाज की पुष्टि के बाद बीजेपी में नए सिरे से बवाल मच सकता है। दो दिन पहले ही बीजेपी के मुस्लिम नेता मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन इस मसले पर बीजेपी नेतृत्व को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं। इन दोनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से सवाल किया था कि उन्हें एटा जेल में जाकर वरुण गांधी से मुलाकात करने की क्या जरूरत थी। इन दोनों नेताओं के अलावा पार्टी का एक गुट मानता है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए वरुण का भड़काऊ भाषण काफी हद तक जिम्मेदार है। अब जबकि दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है, यह मुद्दा गरमाने के पूरे आसार हैं।
सीडी में वरुण की आवाज की पुष्टि के बाद बीजेपी में नए सिरे से बवाल मच सकता है। दो दिन पहले ही बीजेपी के मुस्लिम नेता मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन इस मसले पर बीजेपी नेतृत्व को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं। इन दोनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से सवाल किया था कि उन्हें एटा जेल में जाकर वरुण गांधी से मुलाकात करने की क्या जरूरत थी। इन दोनों नेताओं के अलावा पार्टी का एक गुट मानता है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए वरुण का भड़काऊ भाषण काफी हद तक जिम्मेदार है। अब जबकि दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है, यह मुद्दा गरमाने के पूरे आसार हैं।
No comments:
Post a Comment