लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट पेश होते ही कांग्रेस ने भाजपा पर हमलावर तेवर अपना लिए हैं। दिग्विजय सिंह ने एक धक्का और दो नारे के तब लगाए गए नारे का हवाला देते हुए लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार को कठघरे में खड़ा किया, वहीं मनीष तिवारी ने दो टूक कह दिया कि सरकार आयोग की सिफारिश के आधार पर कार्रवाई तय करने में कोई कोताही नहीं बरतेगी। आयोग की रिपोर्ट पेश होते ही राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह सबको मालूम है कि आडवाणी, जोशी, उमा और कटियार जैसे महत्वपूर्ण नेता मस्जिद गिराने के समय घटनास्थल पर मौजूद थे। ध्वस्त करने वाले दस्ते को वह लोग नारा लगाकर उकसा भी रहे थे। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि आयोग की रिपोर्ट देखने के बाद सरकार तय करेगी कि उनमें किस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment