Wednesday, June 17, 2009

अब होगी कार्रवाई

राज्य सरकार ने लालगढ़ में माओवादियों के खिलाफ अभियान को हरी झंडी दिखा दी है। राज्य पुलिस अभियान का नेतृत्व करेगी तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल राज्य पुलिस की मदद करेगा। राज्य सरकार ने अभियान के दौरान रक्तपात की आशंका से इनकार नहीं किया है। हालांकि अभियान कब, कैसे और कहां से शुरू किया जाएगा, इस बारे में राज्य सरकार मौन है। सरकार ने स्वीकार किया है कि लालगढ़ की स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की जरूरत है। गृह सचिव अर्द्धेन्दु सेन, पुलिस महानिदेशक सुजीत सरकार तथा पुलिस महानिदेशक (समन्वय) भूपेन्द्र सिंह ने पश्चिम मिदनापुर के कलक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा सीआरपीएफ के पुलिस अधीक्षक के साथ बुधवार को मिदनापुर में बैठक की तथा अभियान की रणनीति बनाई। कोलकाता लौटने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के साथ बैठक की तथा एक रिपोर्ट दी। बैठक में मुख्यमंत्री ने अभियान को हरी झंडी दिखा दी।रणनीति का खुलासा नहीं गृह सचिव ने साफ किया कि लालगढ़ में अभियान चलाया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए तैयार है। कब, कहां से और किस स्तर पर अभियान चलाया जाएगा, इसका खुलासा नहीं किया जाएगा। अभियान के दौरान राज्य सरकार की कोशिश कम से कम रक्तपात की होगी। उन्होंने ग्रामवासियों से आंदोलनकारियों को कोई सहयोग नहीं देने की अपील की तथा आंदोलनकारियों को महिलाओं तथा बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं करने को कहा। उन्होंने बताया कि जिस तरह की घटनाएं घट रही हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूरा अभियान राज्य पुलिस के नेतृत्व में होगा। केन्द्रीय सुरक्षा बल सहायता करेंगे।

No comments: